डूंगरपुर. जिला मुख्यालय पर पुलिस ने बीते 27 जनवरी की रात को पिकअप चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गुजरात के किशनगढ़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में राजस्थान और गुजरात की कई वारदातों के खुलासा होने की संभावना है.
ड्राइवर ही निकला पिकअप चोरी का आरोपी 27 जनवरी की रात को श्याम सुथार की हाउसिंग बोर्ड में उसके घर के बाहर से खड़ी पिकअप चोरी हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने शहर के CCTV फुटेज खंगाले तो पता चला, कि श्याम सुथार की पिकअप उसके बहुत समय पहले ड्राइवर रहे झाड़ोल निवासी भगवत सिंह ने ही चोरी की थी और उसे गुजरात के गोधरा में बेचने के फिराक में था.
पुलिस ने आरोपी का पीछा किया, लेकिन वह बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहा. पुलिस लगातार उसके ठिकानों पर दबिश देती रही. आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गुजरात के किशनगढ़ से धर-दबोचा. इसके बाद पुलिस उसे डूंगरपुर लेकर पहुंची.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: नमामि गंगे प्रोजेक्ट का हिस्सा होगी मेज नदी, फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट ने किया दौरा
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें राजस्थान सहित गुजरात में कई पिकअप और मोटरें चोरी करने की वारदातों के खुलासे की संभावना है. पुलिस उनसे बरामदगी के प्रयास भी कर रही है.