राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे- 8 पर पलटी, युवक की मौत - हादसे में मौत

डूंगरपुर के बिछीवाड़ा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे- 8 पर पलट गई. इस दरमियान कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए ले समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.

road accident news  national highway 8  तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी  car overturned uncontrollably  डूंगरपुर में सड़क हादसा  हादसे में मौत
हादसे में युवक की मौत

By

Published : Jan 29, 2021, 11:38 AM IST

डूंगरपुर.बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे- 8 पर लेहणा घांटी स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में नीचे दबे कार चालक को बड़ी मशक्कत के बाहर निकाला और डूंगरपुर से उदयपुर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

हादसे में युवक की मौत

बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार चुण्डियावाड़ा निवासी महिपाल सिंह चौहान ने रिपोर्ट देकर बताया है कि वाड़ाघोड़िया निवासी माधव सिंह चौहान (26) उसकी कार का चालक है. माधव सिंह अहमदाबाद से उसके परिवार को छोड़ने के लिए चुण्डियावाड़ा गांव आया था. इसके बाद उसी कार से वापस अहमदाबाद लौट रहा था. उसी दरमियान नेशनल हाईवे- 8 पर लेहणा घांटी स्कूल के सामने कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वह कार के नीचे दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें:जैसलमेर के पोकरण में सड़क हादसा, कार और ट्रेलर की टक्कर में 1 की मौत

सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और नीचे दबे माधव सिंह को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इसके बाद उसे पहले बिछीवाड़ा फिर डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन हालात गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया, जिस पर परिजन उसे उदयपुर अस्पताल लेकर पंहुचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजन शव को लेकर वापस डूंगरपुर अस्पताल के मुर्दाघर पहुंचे. शुक्रवार को परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details