राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: डेढ़ महीने बाद ही जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बदले, डॉ. कांतिलाल फिर बने PMO - डूंगरपुर जिला अस्पताल के पीएमओ बदले

डूंगरपुर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा को बदल दिया गया है, जहां एक बार फिर से डॉ. कांतिलाल मेघवाल को पीएमओ की जिम्मेदारी दी गई है.

डूंगरपुर जिला अस्पताल के पीएमओ बदले, PMO of Dungarpur District Hospital changed
डूंगरपुर अस्पताल के पाीएमओ बने डॉ. कांतिलाल

By

Published : May 18, 2021, 11:40 AM IST

डूंगरपुर.कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को बदल दिया गया है. डॉ. भगवती लाल भट्ट को डेढ़ माह में ही हटाकर डॉ. कांतिलाल मेघवाल को फिर से पीएमओ की जिम्मेदारी दी गई है.

डूंगरपुर जिला अस्पताल के पीएमओ बदले

डूंगरपुर जिले कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा हैं और लगातार व्यवस्थाएं भी चरमरा रही है. ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से डेढ़ माह पूर्व ही श्रीहरिदेव जोशी सामान्य जिला अस्पताल में डॉ. कांतिलाल मेघवाल को पीएमओ से हटाकर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भगवतीलाल भट्ट को पीएमओ का चार्ज दिया गया था, लेकिन डेढ़ महीने बाद ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व पंचायतीराज विभाग के शासन उपसचिव संजय कुमार ने एक आदेश जारी कर फिजिशियन डॉ. कांतिलाल मेघवाल को फिर से प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है.

पढ़ें-तौकते तूफान का राजस्थान में भी असर, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

आदेश में वित्तीय एवं लेखा नियम के अंतर्गत सभी तरह की शक्तियां भी प्रदान की गई है. बता दे कि डॉ. कांतिलाल मेघवाल फिजिशियन होने के साथ ही अस्पताल प्रबंधन में उनकी अच्छी पकड़ है. कोरोना के बीच उनको हटाए जाने से काफी कुछ परेशानियां भी सामने आई, लेकिन सरकार ने एक बार फिर चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए डॉ. मेघवाल पर भरोसा करते हुए जिम्मेदारी सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details