डूंगरपुर.कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को बदल दिया गया है. डॉ. भगवती लाल भट्ट को डेढ़ माह में ही हटाकर डॉ. कांतिलाल मेघवाल को फिर से पीएमओ की जिम्मेदारी दी गई है.
डूंगरपुर जिले कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा हैं और लगातार व्यवस्थाएं भी चरमरा रही है. ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से डेढ़ माह पूर्व ही श्रीहरिदेव जोशी सामान्य जिला अस्पताल में डॉ. कांतिलाल मेघवाल को पीएमओ से हटाकर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भगवतीलाल भट्ट को पीएमओ का चार्ज दिया गया था, लेकिन डेढ़ महीने बाद ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व पंचायतीराज विभाग के शासन उपसचिव संजय कुमार ने एक आदेश जारी कर फिजिशियन डॉ. कांतिलाल मेघवाल को फिर से प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है.