राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: आयुर्वेद डॉक्टरों को सर्जरी का अधिकार देने के विरोध में सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर, काली पट्टी बांधकर जताई नाराजगी - Dungarpur Hindi News

डूंगरपुर में आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी का अधिकार देने के आदेशों के विरोध में जिले के सरकारी और निजी एलोपैथिक चिकित्सक विरोध में उतर आए हैं. निजी अस्पतालों के डॉक्टर एक दिन की हड़ताल कर रहे हैं. वहीं सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. डॉक्टरों ने आदेश वापस नहीं लेने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है.

Dungarpur Hindi News,  Doctors protest in Dungarpur
डूंगरपुर में डॉक्टरों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 11, 2020, 5:06 PM IST

डूंगरपुर. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आव्हान पर देशभर में एलोपैथिक चिकित्सकों की ओर से शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी के तहत डूंगरपुर जिले में एलोपैथिक डॉक्टरों की ओर से भी विरोध जताया गया.

डूंगरपुर में डॉक्टरों का प्रदर्शन

डूंगरपुर शहर के निजी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर उतर गए, ऐसे में निजी अस्पतालों में मरीजों को देखने के लिए कोई नहीं था. वहीं दूसरी ओर सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया.

डूंगरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टरो ने काली पट्टी बांधकर मरीजों की जांच की और आदेशों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया. चिकित्सक संघ के डॉ कांतिलाल मेघवाल ने कहा कि सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडिया मेडिसिन की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि आयुर्वेद चिकित्सक भी अब जनरल और ऑर्थोपेडिक सर्जरी के साथ नाक, कान और गले की सर्जरी कर सकेंगे.

पढ़ें-राजस्थान में धुर विरोधी भाजपा और कांग्रेस ने मिलाया हाथ... डूंगरपुर में BJP की सूर्या अहारी के सिर जिला प्रमुख का ताज

डॉ. ने कहा कि इससे चिकित्सा के क्षेत्र में मिक्सोपैथी को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि विरोध आयुर्वेद चिकित्सकों का नही है बल्कि निर्णय का विरोध है. उन्होंने इस आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग रखी है. वही आदेश वापस नहीं लेने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details