डूंगरपुर.गामड़ी अहाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछीवाड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत है. सोमवार शाम के समय कुछ लोग अपने परिवारजनों के बीमार होने पर गामड़ी अहाड़ा अस्पताल लेकर पंहुचे जहां पर सीएचसी में दो डॉक्टर कार्यरत होने के बावजूद कोई डॉक्टर नहीं मिला. जिस कारण मरीजो का इलाज भी नहीं हो सका. इससे परेशान मरीज और उनके परिजनों ने आक्रोश जताया और अस्पताल में अव्यवस्था के आरोप लगाए. वहीं सूचना पर जिला प्रमुख माधवलाल वरहात मौके पर पंहुचे और लोगों की बात सुनी.
डूंगरपुर : अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन - डॉक्टर
जिले के गामड़ी अहाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सेवाएं लड़खड़ा गई है. सोमवार देर शाम को इलाज के लिए अस्पताल पंहुचे मरीजो को डॉक्टर नहीं मिले तो लोगो ने हंगामा कर दिया और डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग रखी.
लोगों ने कहा कि अस्पताल में दो डॉक्टर होने के बावजूद आए दिन डॉक्टर नहीं मिलते है, जिससे मरीजो को इलाज के लिए भटकना पड़ता है. निजी अस्पताल में इलाज के लिए जाना पड़ता है. इसके अलावा अस्पताल स्टाफ के भी नहीं मिलने के आरोप लगाए. वहीं अस्पताल में साफ-सफाई नहीं होने, पीने के पानी का इंतजाम भी नहीं होने पर आक्रोश जताया.
सरपंच ने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजो के ठहरने के लिए धर्मशाला भी बनी हुई है. लेकिन, इसमें मरीज के परिजनों की जगह डॉक्टर ही डेरा डालकर रह रहै है. लोगों ने कहा कि अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर कई बार सीएमएचओ को शिकायत की गई है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस पर जिला प्रमुख माधवलाल वरहात ने फोन पर ही जिला कलेक्टर का मामले के बारे में बताया. लोगों ने मामले में डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी है.