डूंगरपुर.जिले में जिला अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक और डॉक्टर्स के बीच विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. डॉक्टर्स ने शुक्रवार से 3 घंटे कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार को स्थगित करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें कि डॉक्टर्स ने अस्पताल के मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. महेश पुकार की कार्यशैली, स्टाफ से दुर्व्यवहार करने का विरोध और उन्हें हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन पढ़ेंःcorona update : प्रदेश में 110 नए corona positive केस , 6 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा
इस मौके पर डॉक्टर्स ने आरोप लगाते हुए कहा की 20 अप्रैल को डॉक्टर्स ने अधीक्षक डॉ. महेश पुकार की डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ से दुर्व्यवहार की शिकायत मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को की थी, लेकिन उसके बाद भी मामले में अब तक कोई कार्रवाई अस्पताल प्रशासन द्वारा नहीं की गई है. वहीं इस संबंध में जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया गया था, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई.
उन्होंने बताया की डॉक्टर्स ने 3 घंटे तक कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया था, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए कार्य बहिष्कार का निर्णय वापस लिया गया और काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे है. वहीं उन्होंने कहा की जब तक अधीक्षक डॉ. पुकार को नहीं हटाया जाएगा तब तक वे काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए अपना विरोध जताते रहेंगे.