डूंगरपुर.डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और इलेक्ट्रिशियन ने मिलकर एक दिन में ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बॉडी सैनिटाइजेशन मशीन तैयार की है. यह मशीन मेडिकल कॉलेज के Covid-19 अस्पताल के मुख्य गेट पर लगाया गया है. जिससे अस्पताल स्टाफ के आने-जाने के दौरान उनकी पूरी बॉडी सैनिटाइज हो जाए.
कोविड-19 अस्पताल में सैनिटाइजर गेट तैयार होने के बाद यह पहल कई लोगों को पसंद आई. जिस पर विशा नागदा दिगंबर जैन समाज ने इस गेट पर होने वाले खर्च को समाज की ओर से देने का प्रस्ताव मेडिकल कॉलेज को दिया. जिसे मंजूरी दे दी गई है. ऐसे में अब डॉक्टर से लेकर कोविड-19 अस्पताल का स्टाफ पूरी तरह से सैनिटाइज होकर ही अस्पताल में जा सकेंगे. जिससे संक्रमण के खतरे का डर कम रहेगा. जिला अस्पताल अधीक्षक एवं कोविड-19 के नोडल प्रभारी डॉ. महेश पुकार ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर संक्रमण का खतरा हर जगह है.
यह भी पढ़ें.लॉकडाउन में डूंगरपुर पुलिस सख्त, बेवजह घूमने वालों के 600 से ज्यादा वाहन जब्त
ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा कोविड-19 अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ को ही था. इससे छुटकारा पाने के लिए सैनिटाइजर गेट बनाने का आइडिया मिला. जिस पर डॉ. प्रताप परमार, नर्सिंग कर्मी महावीर जैन, इलेक्ट्रीशियन खालिद कुरैशी, अनिल यादव, प्लंबर गोपाल डामोर, कुलदीप मनात के सहयोग से एक ही दिन में इस गेट को तैयार कर दिया.