राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: डॉक्टरों व इलेक्ट्रिशियन ने मिलकर एक दिन में बनाया सैनिटाइजर गेट - Covid-19

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और इलेक्ट्रिशियन ने मिलकर महज एक दिन में बॉडी सैनिटाइजेशन मशीन तैयार की है. इस मशीन को बनाने में महज 15 हजार की लागत आई है.

Dungarpur news कोविड-19
1 दिन में बना डाली सैनिटाइजर गेट

By

Published : Apr 9, 2020, 4:18 PM IST

डूंगरपुर.डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और इलेक्ट्रिशियन ने मिलकर एक दिन में ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बॉडी सैनिटाइजेशन मशीन तैयार की है. यह मशीन मेडिकल कॉलेज के Covid-19 अस्पताल के मुख्य गेट पर लगाया गया है. जिससे अस्पताल स्टाफ के आने-जाने के दौरान उनकी पूरी बॉडी सैनिटाइज हो जाए.

1 दिन में बना डाली सैनिटाइजर गेट

कोविड-19 अस्पताल में सैनिटाइजर गेट तैयार होने के बाद यह पहल कई लोगों को पसंद आई. जिस पर विशा नागदा दिगंबर जैन समाज ने इस गेट पर होने वाले खर्च को समाज की ओर से देने का प्रस्ताव मेडिकल कॉलेज को दिया. जिसे मंजूरी दे दी गई है. ऐसे में अब डॉक्टर से लेकर कोविड-19 अस्पताल का स्टाफ पूरी तरह से सैनिटाइज होकर ही अस्पताल में जा सकेंगे. जिससे संक्रमण के खतरे का डर कम रहेगा. जिला अस्पताल अधीक्षक एवं कोविड-19 के नोडल प्रभारी डॉ. महेश पुकार ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर संक्रमण का खतरा हर जगह है.

यह भी पढ़ें.लॉकडाउन में डूंगरपुर पुलिस सख्त, बेवजह घूमने वालों के 600 से ज्यादा वाहन जब्त

ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा कोविड-19 अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ को ही था. इससे छुटकारा पाने के लिए सैनिटाइजर गेट बनाने का आइडिया मिला. जिस पर डॉ. प्रताप परमार, नर्सिंग कर्मी महावीर जैन, इलेक्ट्रीशियन खालिद कुरैशी, अनिल यादव, प्लंबर गोपाल डामोर, कुलदीप मनात के सहयोग से एक ही दिन में इस गेट को तैयार कर दिया.

मशीन करता है सिर से पांव तक सैनिटाइज

इस गेट को बनाने के लिए लकड़ी की प्लाई, एक पानी की मोटर, पाइप और स्प्रे मशीन का उपयोग किया गया. इस मशीन से जब व्यक्ति गुजरेगा तो उसके पूरा शरीर सेनेटाइज हो जाएगा. इसलिए कई तरह से फायदेमंद भी है. सैनिटाइजर गेट के तैयार होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा ने शुभारंभ किया. वीसा नागदा दिगंबर जैन समाज की ओर से सेठ पवन कुमार, गुलाबचंद नागदा, बसंतलाल आदि मौजूद रहे.

भामाशाहों को आगे आकर और भी ऐसे गेट बनाने की अपील

मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. महेश पुकार ने बताया कि बॉडी सैनिटाइजर गेट को तैयार करने में 15 हजार का खर्च आया है. कोरोना महामारी संक्रमण में शहरवासियों को राहत देने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर इस तरह के गेट बनाकर लगाए जाएं तो काफी बेहतर होगा. इसके लिए शहर के भामाशाह चाहे तो इसमें सहयोग कर सकते हैं. बॉडी सैनिटाइजेशन गेट ओर भी तैयार किए जा सकते है.

डॉ. पुकार का कहना है कि अगर निर्माण सामग्री भरपूर मिले तो एक दिन में दो गेट तैयार किए जा सकते हैं. वहीं अधिक गेट का निर्माण करने से प्रति गेट का खर्चा भी कम आएगा. डॉक्टर ने शहर के भामाशाह से आगे आने की अपील की है. जिससे कोरोना से जंग लड़ने में मदद मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details