डूंगरपुर.शहर में सरकार की नई गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने नगर परिषद के पार्षदों की बैठक ली. कलेक्ट्री सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर सुरेश कुमार ने पार्षदों से कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर सभव प्रयास कर रहा है. लेकिन जनता के सहयोग के बिना कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ना संभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि जीरो मोबिलिटी और वैक्सीनेशन से ही संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है. कलेक्टर ने पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने वार्ड में लोगों को बिना वजह घरों से नहीं निकलने और वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करें. साथ ही कलेक्टर ने कहा कि शहर का युवा वर्ग सबसे ज्यादा सड़कों पर निकल रहा है.