डूंगरपुर. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर कानाराम ने आगामी मानसून पूर्व तैयारी, कोविड-19 के तहत प्रवासियों को खाद्यान्न वितरण और विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर कानाराम ने बारिश से पहले सिंचाई और ग्रामीण विकास विभाग के अधीन आने वाले छोटे तालाब और बांधों का उचित रखरखाव के निर्देश दिए.
इसके आलावा जिले भर में जलाशयों में प्रमुख जल आवक मार्गो की साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया है और कहा है कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं उन्होंने सभी बांधों के आसपास के गांवों के ऐसे व्यक्ति जो गोताखोर हो और अनुभव हो उनकी लिस्ट बनाकर कम्युनिकेशन रखने के भी निर्देश दिए हैं.