राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर जिला कलेक्टर ने किया जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और जिला परिषद का औचक निरीक्षण - Dungarpur District Collector

डूंगरपुर जिला कलेक्टर ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और जिला परिषद का औचक निरीक्षण किया. जिसपर निरीक्षण में मिली अव्यवस्थाओं और काम की धीमी गति पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए.

डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, dungarpur news
डूंगरपुर जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

By

Published : Feb 25, 2021, 3:55 PM IST

डूंगरपुर. जिले के जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और जिला परिषद का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान निरीक्षण में मिली अव्यवस्थाओं और काम की धीमी गति पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए व्यवस्थाए सुधारने के निर्देश दिए.

डूंगरपुर जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

बता दें कि जिला कलेक्टर ने गुरुवार को सबसे पहले जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जनजाति क्षेत्रिय विकास विभाग के हॉस्टल के छात्रावासों में विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं और छात्रवृति के बारे में जानकारी ली. जिसमें छात्रवृत्ति के पेंडिंग होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई.

मामले में कलेक्टर ने छात्रवृत्ति के पेंडिंग प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए. वहीं, जिला कलेक्टर ने टीएडी कार्यालय में नियुक्त शिक्षक विनायक पंचाल को तत्काल कार्यालय से स्कूल के लिए कार्यमुक्त करवाया.

पढ़ें:जयपुरः शपथ ग्रहण समारोह में कैबीनेट मंत्री प्रताप सिंह ने तोड़ा कोरोना प्रोटोकॉल

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ओला ने जिला परिषद कार्यालय के सभी विभागों का भी निरीक्षण किया. साथ ही कार्मिकों के टेबलों पर पड़ी फाईलों के बारे में जानकारी लेते हुए तत्काल निष्पादन करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने टेबल्स पर पडी फाईलों को नियत स्थान पर संधारित करने के भी निर्देश हैं. कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को विभागीय और अन्य कार्यों को समय पर पूरा करने के साथ आमजन को राहत पहुंचाने के भी निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details