राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हकीकत: दो साल से दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का इंतजार, दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर - स्पेशल स्टोरी

प्रदेश के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले के दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का लंबे समय से इंतजार है. योजना के तहत आवेदन किए हुए 2 साल बीत चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी दिव्यांगजनों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. वहीं योजना के लाभ के लिए दिव्यांग कभी समाज कल्याण विभाग तो कभी जिला प्रशासन और कभी नेताओं के चक्कर काटने को मजबूर हैं.

मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, डूंगरपुर समाचार
दो साल से दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का इंतजार

By

Published : Jan 20, 2020, 10:10 PM IST

डूंगरपुर.प्रदेश में विशेष योग्यजन की आवाजाही सुगम बनाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से मोटराइज्ड ट्राई साइकिल देने की योजना है, लेकिन प्रदेश के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले के विशेष योग्यजनो को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.

दो साल से दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का इंतजार

दरअसल, डूंगरपुर जिले के 72 विशेष योग्यजनों ने 2 साल पहले समाज कल्याण विभाग में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के लिए आवेदन किए थे, लेकिन समाज कल्याण विभाग की ओर से उन आवेदनों पर गौर नहीं किया गया है. ऐसे में विशेष योग्यजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का लंबे समय से इंतजार है. विशेष योग्यजन समाज कल्याण विभाग, जिला कलेक्टर और कभी नेताओं के चक्कर काटने को मजबूर है. जिले के जिला कलेक्टर से भी इस बारे में कई बार गुहार लगाई है और योजना का लाभ दिलाने की मांग की है.

पढ़ें- अशोका फाउंडेशन की अनोखी पहल, दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग और उपकरण किए गए वितरित

इधर, योजना के संबंध में जिले के सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशोक शर्मा से पूछा तो बताया कि विभाग के पास योजना में 72 आवेदन आए थे, लेकिन फिलहाल सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया है. जिसके तहत योजना में अब संबंधित सांसद व विधायक मदो के माध्यम से आम जनों को योजना से लाभान्वित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विभाग ने विधायकों से संपर्क किया है तो उन्होंने भी लाभ देने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें-हौसलों की उड़ान : भारत भ्रमण पर निकले दिव्यांग सचिन जैसलमेर पहुंचे

बहरहाल सरकार ने नए सर्कुलर के हिसाब से अब मोटराइज्ड ट्राई साइकिल योजना सांसद व विधायकों के मद से संचालित होगी. ऐसे में अब जिले के दिव्यांगजनों की उम्मीद उनके विधायकों से जुड़ी हैं. खैर अब देखना होगा कि पिछले 2 साल से मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का इंतजार कर रहे इन दिव्यांगजनों का इंतजार आखिर कब तक खत्म हो पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details