राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: राजस्थान-गुजरात बॉर्डर का जायजा लेने पंहुचे संभागीय आयुक्त और आईजी रेंज, अधिकारियों को दिए निर्देश - Information received from the District Collector

राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के हालातों का जायजा लेने के लिए उदयपुर संभागीय आयुक्त और रेंज आईजी बुधवार शाम को डूंगरपुर पंहुचे. उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों की 72 घंटे के अंदर की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के बिना किसी को भी प्रवेश न देने का निर्देश दिया.

जिला कलेक्टर से ली जानकारी, डूंगरपुर समाचार, Rajasthan-Gujarat border review,  Divisional Commissioner and IG Range visit Dungarpur
संभागीय आयुक्त और आईजी रेंज का डूंगरपुर दौरा

By

Published : Apr 28, 2021, 8:40 PM IST

डूंगरपुर. कोरोना की बढ़ती महामारी के बीच राज्य सरकार की ओर से भी सख्ती बरती जा रही है. राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के हालातों का जायजा लेने के लिए उदयपुर संभागीय आयुक्त और रेंज आईजी बुधवार शाम को डूंगरपुर पंहुचे. बॉर्डर का निरीक्षण करते हुए दोनों अधिकारियों को नियमों की पालना करवाने के निर्देश दिए.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद से राज्य सरकार के निर्देश पर राजस्थान-गुजरात रतनपुर बॉर्डर पर सख्ती बरती जा रही है. बॉर्डर पर पुलिस के जवानों के साथ ही चिकित्सा विभाग की टीमें तैनात हैं. वहीं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पंहुचे उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट व रेंज आईजी सत्यवीरसिंह ने बॉर्डर के हालात और व्यवस्थाएं देखीं. वहीं जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला और एसपी सुधीर जोशी से बॉर्डर से आवागमन की स्थिति और इंतजामों के बारे में जानकारी ली.

पढ़ें:वैक्सीन प्रमाण पत्र या RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट के बिना मतगणना स्थल पर नहीं मिलेगा प्रवेश: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने राज्य सरकार के आदेशों की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के 72 घंटे के अंदर की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सिनेशन रिपोर्ट के बाद ही प्रवेश दिया जाए. कलेक्टर ने इसकी सख्ती से पालना करवाने की बात कही. साथ ही कहा कि जिन लोगों के पास आरटीपीसीआर या वेक्सिनेशन दोनों रिपोर्ट नहीं है, उन्हें वापस लौटाया जा रहा है. अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details