डूंगरपुर. जिले में होली के पहले और बाद के दिनों में जगह-जगह पर सड़क पर कठोर कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए गए हैं. जिससे वाहनधारियों और आमलोगों को सड़क पर आवागमन में राहत मिले.
जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर सुरेश ओला ने बताया कि आवागमन अवरूद्व कर जबरन चन्दा वसूल किए जाने जैसी घटनाओं में कोई व्यक्ति आवश्यक कार्य से बाहर जा रहा हो या गंभीर रूप से बीमार हो तो, ऐसे समय पर जरा सी देरी जीवन के लिए खतरा साबित हो सकती है. उन्होंने बताया कि होली के अवसर पर होली के पहले और बाद के दिनों में सड़क पर आवागमन को अवरूद्व कर जबरन चन्दा वसूली करने वालों के विरूद्व कठोर कार्रवाई कराने के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि चन्दा वसूली के नाम पर रास्ता रोके जाने की घटनाओं को रोकने एवं आमजन को असुविधा नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं.