डूंगरपुर.प्रदेश में बढ़ी हुई बिजली दरों के विरोध में भाजपा की ओर से 'हल्ला बोल' अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा और जिला प्रभारी जिनेन्द्र शास्त्री ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.
जिला प्रभारी जिनेन्द्र शास्त्री ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित प्रेसवार्ता के दौरान राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह, आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या मौजूद रहे. प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने कहा कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने एक लाख लोगों को रोजगार देने, महंगाई कम करने ओर बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करने का वायदा जनता से किया था, लेकिन राज्य सरकार हर वायदे पर फेल साबित हुई है और सरकार जनता से किया गया एक भी वायदा पूरा नहीं कर सकी है.
कटारा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री में विवाद हुआ तो कांग्रेस ने आरोप भाजपा पर लगा दिया, लेकिन ये कांग्रेस का झगड़ा था. सरकार बचाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और विधायक होटलों में ऐशो आराम करते रहे, जिस पर जनता के लाखों, करोड़ो रूपये खर्च किए गए. अब राज्य सरकार इस खर्च को बिजली का बिल बढ़ाकर जनता से वसूल कर रही हैं, जो जनता के साथ ठगी है.
पढ़ें-भीलवाड़ा: कांग्रेस युवा संवाद में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
कटारा ने कहा कि भाजपा की ओर से 31 अगस्त को भाजपा की ओर से बिजली विभाग के दफ्तरों पर प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद भी बढ़ी हुई दरें वापस नहीं लेने पर 2 सितंबर को तहसील व उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा. इसके बाद जिला कलेक्ट्रेट के सामने भी प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा देश में सबसे ज्यादा पेट्रोल-डीजल के दाम भी राजस्थान में ही है. सरकार को इन बढ़े हुए दामों को वापस लेकर जनता को राहत देनी चाहिए और इसके लिए भाजपा आंदोलन करेगी.