राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: जिला कलेक्टर ने किया बांसिया पंचायत का दौरा, विकास कार्यों का किया निरीक्षण

डूंगरपुर जिला कलेक्टर आलोक रंजन मंगलवार को बांसिया पंचायत क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे. जहां उन्होंने पंचायत भवन, राशन की दुकान और मॉडल सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से भी संवाद किया और उनकी समस्याएं पूछी.

Dungarpur Collector Visits, डूंगरपुर न्यूज
डूंगरपुर जिला कलेक्टर ने किया बांसिया पंचायत का दौरा

By

Published : Jan 28, 2020, 11:11 PM IST

डूंगरपुर. जिला कलेक्टर आलोक रंजन मंगलवार को बांसिया पंचायत क्षेत्र के दौरे पर रहे. अपने दौरे के दौरान कलेक्टर आलोक रंजन ने बांसिया पंचायत भवन, राशन की दुकान और मॉडल तालाब सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया.

डूंगरपुर जिला कलेक्टर ने किया बांसिया पंचायत का दौरा

इस दौरान जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने शौचालयों का घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन भी किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से भी संवाद किया और उनकी समस्याएं पूछी. इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र लोगों को नहीं जोड़ने के कारण योजना का फायदा नहीं मिलने की शिकायत की. इसके अलावा पंचायत के पास अवैध तरीके से ढाबा संचालित करने जैसी शिकायत भी की गईं, जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की.

पढ़ें- महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज ने जन्मदिन पर पौधारोपण कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

वहीं इस पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी की ओर से अंबेडकर भवन और सामुदायिक भवन निर्माण संबंधी पत्रावली के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी गई. ग्रामीणों की शिकायत और कार्यों में मिली अनिमियताओं पर जिला कलेक्टर ने ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए. वहीं सीमलवाड़ा बीडीओ को भी चार्जशीट जारी करने को लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details