डूंगरपुर.कारोना संकमण बचाव को लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला सतर्क ओर गंभीर नजर आ रहे है. कलेक्टर रविवार को कोविड अस्पताल पंहुचे और मरीजों से स्वास्थ्य के बारें में जानकारी लेते हुए प्रत्येक मरीज के पास जाकर उनके हालचाल जाने. वहीं जिन मरीजों में ऑक्सीजन लेवल कम मिला उन्हें मौके पर ही ऑक्सीजन दी गई.
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कोविड अस्पताल के वार्ड में जाने पर देखा तो एक मरीज आक्सीजन मास्क निकाल कर बैठा था और आक्सीजन शुरू थी. जिला कलेक्टर ओला ने मरीज से पूछा कि वापस लगाना है तो उसे कितने लेवल पर रखकर लगाना होगा. इस पर मरीज जबाब नहीं दे पाया. इस पर कलेक्टर ने नर्सिंग स्टाफ और फ्लोर पर नियुक्त डाक्टर से वार्ड की मॉनिटरिंग करने और मरीजों को मास्क लगाने और निकालने के लिए नर्सिगकर्मी को बुलाने का आग्रह किया.