राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने पंहुचे जिला कलेक्टर, मरीजों से जाने हालचाल, ऑक्सीजन लेवल कम देखकर लगवाई ऑक्सीजन - जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला

डूंगरपुर में रविवार को जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

कोविड अस्पताल का निरीक्षण, Dungarpur Hindi News
जिला कलेक्टर ने किया कोविड अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : Apr 25, 2021, 8:45 PM IST

डूंगरपुर.कारोना संकमण बचाव को लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला सतर्क ओर गंभीर नजर आ रहे है. कलेक्टर रविवार को कोविड अस्पताल पंहुचे और मरीजों से स्वास्थ्य के बारें में जानकारी लेते हुए प्रत्येक मरीज के पास जाकर उनके हालचाल जाने. वहीं जिन मरीजों में ऑक्सीजन लेवल कम मिला उन्हें मौके पर ही ऑक्सीजन दी गई.

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कोविड अस्पताल के वार्ड में जाने पर देखा तो एक मरीज आक्सीजन मास्क निकाल कर बैठा था और आक्सीजन शुरू थी. जिला कलेक्टर ओला ने मरीज से पूछा कि वापस लगाना है तो उसे कितने लेवल पर रखकर लगाना होगा. इस पर मरीज जबाब नहीं दे पाया. इस पर कलेक्टर ने नर्सिंग स्टाफ और फ्लोर पर नियुक्त डाक्टर से वार्ड की मॉनिटरिंग करने और मरीजों को मास्क लगाने और निकालने के लिए नर्सिगकर्मी को बुलाने का आग्रह किया.

पढ़ें-कोरोना: ऑक्सीजन और अन्य व्यवस्थाओं के लिए विधायक कोष से खाचरियावास ने 1 करोड़ और पायलट ने 27 लाख रुपए किए जारी

जिला कलेक्टर ओला ने अस्पताल में सीटी स्केन का कार्य डाक्टर की पर्ची के बिना नहीं करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कलेक्टर ओला ने कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों की सैम्पलिंग की जांच अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने अस्पताल में सफाई के लिए टीम लगाने और उसका एक प्रभारी बनाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details