डूंगरपुर.जिले में शुक्रवार सुबह डूंगरपुर जिला कलेक्टर कानाराम मनरेगा कार्य का निरीक्षण करने पंहुचे तो कलेक्टर ने खुद गेंती-फावड़ा पकड़ कर श्रमदान किया और लोगों को संदेश दिया कि कोई भी काम या छोटा-बड़ा नहीं होता, बल्कि ये काम करने वाले व्यक्ति पर निर्भर करता है. इसलिए पूरा काम करने के साथ ही पूरा दाम लेने की भी अपील की.
डूंगरपुर जिला कलेक्टर कानाराम भाटपुर तालाब की पाल पर जिला स्तरीय पौधरोपण कार्यक्रम में पंहुचे थे. इस दौरान मनरेगा के तहत भाटपुर तालाब के गहरीकरण और सुदृढ़ीकरण का भी काम चल रहा था. कलेक्टर ने इस कार्य का निरीक्षण किया और खुद मनरेगा श्रमिकों के बीच पहुंच गए.
कलेक्टर ने मौजूद श्रमिकों से उनके कामकाज के साथ ही उपलब्ध सुविधाओं और भुगतान के बारे में जानकारी ली. इसके बाद कलेक्टर कानाराम ने गेंती पकड़ी और खुद खाबड़ी खोदने में जुट गए. उनके साथ ही एडीएम कृष्णपाल सिंह, सीईओ दीपेन्द्र सिंह राठौड़, एसडीएम सुरेश कुमार खटीक सहित कई अधिकारियों ने भी गेंती, फावड़ा और तगारी उठा ली और श्रमदान में जुट गए. हालांकि, अधिकारियों ने कुछ समय तक ही गेंती-फावड़े चलाए.