राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

REET Exam से पहले फर्जीवाड़ा का खुलासा, सरकारी शिक्षक लाखों रुपए लेकर फर्जी परीक्षार्थी बैठाने के खेल में लिप्त...गिरफ्तार - Reet Exam News

रीट परीक्षा (REET Exam) से पहले डूंगरपुर में फर्जीवाड़ा का खुलासा है. जिले में एक सरकारी शिक्षक 5 से 8 लाख रुपए लेकर फर्जी परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठाने की फिराक में था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Action of Dungarpur Police, Reet Exam News
शिक्षक गिरफ्तार

By

Published : Sep 24, 2021, 7:58 AM IST

Updated : Sep 24, 2021, 12:22 PM IST

डूंगरपुर. रीट परीक्षा 26 सितंबर को होने वाली है, लेकिन दो दिन पहले रीट परीक्षा (REET Exam) में होने वाले बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया गया है. आदिवासी इलाके में गरीब युवाओं को रीट परीक्षा पास करवाने के लिए फर्जी परीक्षार्थी बैठाने का खेल एक सरकारी शिक्षक खेल रहा है. फर्जी परीक्षार्थी बैठाने के एवज में प्रति विद्यार्थी 5 से 8 लाख रुपए तक ले रहा था. पुलिस की कार्रवाई में उसके कमरे से 12 लाख रुपए, फर्जी आधार कार्ड और रीट समेत अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं, जिस पर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

पढ़ें- शिक्षक के पास से मिले 12 लाख रुपये कैश और कई दस्तावेज... कहीं REET से तो नहीं जुड़ा मामला ?

सीमलवाड़ा डीएसपी रामेश्वलाल ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि पीठ कस्बे में एक कॉम्प्लेक्स में रहने वाला सरकारी स्कूल का शिक्षक फर्जी परीक्षार्थी बैठाने की एवज में परीक्षार्थियों से मोटी रकम ले रहा है. इस पर डीएसपी के नेतृत्व में धंबोला थाना प्रभारी रमेश कटारा की टीम ने पीठ कस्बे में छापेमार कार्रवाई की. राउप्रावि कड़वासफला डूंका में कार्यरत शिक्षक भंवरलाल विश्नोई निवासी बाड़मेर रीट परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी बैठाने के खेल को रच रहा था. पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी ली तो कमरे से 12 लाख रुपए कैश मिले.

REET Exam से पहले फर्जीवाड़ा का खुलासा

डीएसपी ने बताया कि उसके कमरे से 8 आधार कार्ड मिले हैं, जिसमें दूसरे लोगों के नाम-पते हैं, लेकिन सभी आधार कार्ड में शिक्षक भंवरलाल के फोटो लगे हुए हैं. इसके अलावा रीट परीक्षा के करीब 10 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र, अंक तालिकाएं, ओएमआर शीट समेत अन्य कई दस्तावेज मिले हैं, जिसमे पटवार भर्ती से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक भंवरलाल पिछले 15 सालों से डूंगरपुर जिले में कार्यरत है. आरोपी रीट समेत तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में पास करवाने और फर्जी परीक्षार्थी बैठाने की एवज में मोटी रकम ले रहा था. रीट परीक्षा को लेकर 5 से 8 लाख रुपये में सौदा कर रहा था. मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक भंवलाल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कमरे को सील कर दिया है.

बाड़मेर पुलिस ने ई-मित्र संचालक हरीश जाट को पकड़ा

इसके बाद बाड़मेर पुलिस ने भी डूंगरपुर में पकड़े गए भंवर लाल जाट के संपर्क में आए ई मित्र संचालक हरीश जाट को पकड़ा है. आरोप है कि ई-मित्र धारक फर्जी आधार कार्ड बनाता था. पुलिस की कई टीमें हरीश के अलग-अलग ठिकानों पर जाकर दबिश दे रही है. फिलहाल, पुलिस हरीश से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार जब हरीश को डूंगरपुर पुलिस की कार्रवाई की भनक लगी तो वह अपने घर से फरार हो गया था, जिसके बाद बाड़मेर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. पुलिस ने हरीश को उसके घर के पास एक झाड़ी से पकड़ा.

Last Updated : Sep 24, 2021, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details