डूंगरपुर. प्रदेश में साल 2013 में निकाली गई एएनएम-जीएनएम भर्ती को पूरा करने की मांग की जा रही है. भर्ती से वंचित नर्सेज के साथ ही भाजयुमो ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और हजारों बेरोजगार नर्सेज को नौकरी देने के लिए इस भर्ती को फिर से करवाने की मांग की.
डूंगरपुर: वंचित नर्सेज और भाजयुमो ने की ANM-GNM भर्ती 2013 को पूरा करने की मांग, सौंपा ज्ञापन - मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
डूंगरपुर में गुरुवार को वंचित नर्सेज और भाजयुमो ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर साल 2013 में निकाली गई एएनएम-जीएनएम भर्ती को पूरा करने की मांग की है. वंचित नर्सेज का कहना है कि सरकार की ओर से एएनएम और जीएनएम के पदों पर अभी भर्ती की जाती है तो बेरोजगार बैठे युवाओं को नौकरी का फायदा मिलने के साथ ही राज्य में कोरोना माहामारी से बचाव में भी फायदा होगा.
![डूंगरपुर: वंचित नर्सेज और भाजयुमो ने की ANM-GNM भर्ती 2013 को पूरा करने की मांग, सौंपा ज्ञापन एएनएम-जीएनएम भर्ती 2013, Nurses and BJYM, Dungarpur News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7573023-881-7573023-1591873190417.jpg)
पढ़ें:राजस्थान में होने वाली वर्चुअल रैली को अब स्मृति ईरानी और गडकरी करेंगे संबोधित...
वंचित नर्सेज ने बताया कि सरकार की ओर से एएनएम और जीएनएम के पदों पर अभी भर्ती की जाती है तो बेरोजगार बैठे युवाओं को नौकरी का फायदा तो मिलेगा ही, साथ ही राज्य में कोरोना माहामारी से बचाव में भी फायदा होगा. इसलिए सरकार से जल्द से जल्द इन पदों पर भर्ती पूरी करवाने की मांग की है. वंचित नर्सेज ने बताया कि प्रशिक्षण पूरा करने के बाद से ही वो नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक नौकरी नहीं मिलने से उनके सामने भी आर्थिक संकट है. ऐसे में सरकार से इन पदों पर जल्द भर्ती करवाने की मांग रखी है.