डूंगरपुर.केंद्र सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना में राशन वितरण में बुजुर्ग और दिव्यांग जनों को बड़ी राहत दी है. बुजुर्ग और दिव्यांग जनों को अब राशन की दुकान पर जाने की तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी. भारत सरकार ने नियमों में ढील देते हुए दिव्यांग और बुजुर्गों को अपने राशन का नोमिनेशन करवा कर सहायक के माध्यम से घर बैठे राशन प्राप्त करने की राहत दी है.
बता दें कि राशन वितरण में लगातार आ रही गड़बड़ियों की शिकायतों के बाद सरकार ने नियमों में कई बदलाव किए. इसी के तहत अब बुजुर्ग और दिव्यांग उपभोक्ता जो राशन लेने नहीं जा सकते, उन्हें भी राहत दी है. डूंगरपुर जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभान्वित हो रहे परिवारों को पारदर्शी तरीके से बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही हर माह राशन वितरण किया जाता है लेकिन इसमें 65 साल से अधिक आयु के एकल बुजुर्ग, एकल और संयुक्त दिव्यांग परिवारों को राशन प्राप्त करने में अनेक प्रकार की समस्याए आ रही थी. ऐसे अब ये लाभान्वित दिव्यांग जन और बुजुर्ग नॉमिनी डिलेवरी की सुविधा का लाभ ले पाएंगे. इसके तहत उनके की ओर से नामित व्यक्ति की आधार और बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद सम्बंधित व्यक्ति को राशन दिया जाएगा.