डूंगरपुर.यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और डूंगरपुर विधानसभा से विधायक गणेश घोघरा ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश खोडनिया पर उदयपुर संभाग में कांग्रेस को कमजोर करने का आरोप लगाया था. घोघरा के आरोपों का अध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने जवाब (Dinesh khodaniya on MLA Ganesh Ghogra) दिया है. दिनेश खोडनिया ने कहा कि विधायक घोघरा की ओर से उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं. वे 40 साल से कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहे हैं और संगठन के विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया है.
खोडनिया ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित हैं और समय-समय पर पार्टी की ओर से दी गई जिम्मेदारियों को उन्होंने मन से पूरा किया है. विधायक गणेश घोघरा के आरोपों पर दिनेश खोडनिया ने कहा कि गणेश घोघरा युवा और जोशीले व्यक्ति होने के साथ-साथ भावुक भी हैं. विधायक अपने ऊपर दर्ज मुकदमे से विचलित हैं और इसी कारण से उन्होंने इस प्रकार का बयान दिया है. खोडनिया ने कहा कि यह पूरा मामला कांग्रेस परिवार का है और मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तक बात पहुंचा दी गई है. शीघ्र ही विधायक गणेश घोघरा से समझाइश कर उन्हें संतुष्ट किया जाएगा.
पढ़ें- डूंगरपुर कांग्रेस में दरार...विधायक घोघरा ने निवर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत प्रशासन पर साधा निशाना, कहा- 'मैं गुलाम एमएलए नहीं'
गौरतलब है कि गणेश घोघरा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिनेश खोडनिया को भी आड़े हाथों लिया था. उन्होंने दिनेश खोडनिया पर अधिकारियों पर दबाव बनाकर मुकदमा दर्ज करवाने व उन्हें फेल करने के आरोप लगाए थे. साथ ही कहा था कि वे उदयपुर संभाग में कांग्रेस के नेताओं को लड़ाने और कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं. विधायक घोघरा ने कहा कि दिनेश खोडनिया सीएम के नजदीकी होने के फायदा उठाकर संभाग में अपने मन से अधिकारी लगवाते हैं और काम करवाते हैं. साथ ही कांकरी डूंगरी उपद्रव में भी हाथ होने के आरोप लगाए.
'मैं गुलाम एमएलए नहीं हूं': पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक गणेश घोघरा ने निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश खोडनिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि खोडनिया मुझे रिमोट कंट्रोल के जैसे चलाना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि विधायक उनके यहां आकर ढोक लगाए, वे जहां चाहें वहां विधायक बैठे. लेकिन ऐसा नहीं होगा 'मैं गुलाम एमएलए नहीं हूं'. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें चुना है और वे जनता के लिए काम करेंगे.