डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार के पार पहुंच गया है. ऐसे में कोविड अस्पताल से लेकर कोविड केयर सेंटर भी तकरीबन संक्रमित मरीजों से भर गए हैं. इधर बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सांगवाड़ा के 18 हजार दिगंबर जैन समाज ने एक अच्छी पहल की है. जहां उन्होंने एक कोविड केयर सेंटर की स्थापना की है, जिसका शुभारंभ जिला कलेक्टर कानाराम ने किया है.
दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए इस कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है. जिसमें जैन समाज से आने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर में 50 बेड की व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार सभी व्यवस्थाएं की गई हैं.
इस मौके पर जिला कलेक्टर कानाराम ने 18 हजार दिगंबर जैन समाज की इस पहल की सराहना की है. उन्होंने जिले के अन्य समाजों से भी जैन समाज से प्रेरणा लेकर अपने छात्रावासों में इस प्रकार की कोविड केयर सेंटर की स्थापना करने का आह्वान किया है, ताकि मरीज जल्द से ठीक होकर अपने घर जा सके.