राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: जिला कलेक्टर की पंचायतीराज विभाग के साथ समीक्षा बैठक, प्रभावी मॉनिटरिंग के दिए निर्देश - पंचायतीराज विभाग

डूंगरपुर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में गुरूवार को ईडीपी सभागार में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान महात्मा गांधी मनरेगा योजना, आवास योजना, ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई.

dungarpur dictrict Collector, review meeting of Panchayati Raj Department, Panchayati Raj Department
जिला कलेक्टर की पंचायतीराज विभाग के साथ समीक्षा बैठक

By

Published : Mar 18, 2021, 9:08 PM IST

डूंगरपुर. महात्मा गांधी मनरेगा योजना, आवास योजना, ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में गुरूवार को ईडीपी सभागार में आयोजित की गई. बैठक में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने समस्त विकास अधिकारियों से महात्मा गांधी नरेगा योजना, आवासीय योजनाओं एवं रोजगार गारंटी योजना के बारे में जानकारी ली.

उन्होंने समस्त विकास अधिकारियों से ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की अपने विभाग अनुसार जिम्मेदारी से प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने महात्मा गांधी मनरेगा के चल रहे कार्यो का सतन निरीक्षण करने और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वालों को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिये. इस पर डूंगरपुर विकास अधिकारी बालकृष्ण कोटेड ने ग्राम पंचायत खेडा में 2 मेट को ब्लैक लिस्टेड करने के बारे में जानकारी दी.

बैठक में जिला कलक्टर ओला ने दोवड़ा एवं झौंथरी में न्यून प्रगति के कारणों की जानकारी लेते हुए कार्य व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिये है. उन्होंने कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता को जिम्मेदारी देते हुए प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट की मॉनिटरिंग करने को कहा. उन्होंने विकास अधिकारी चिखली एवं झौंथरी से जानकारी लेते हुए कहा कि एक फरवरी को जो प्रगति है, वहीं आज भी यथा स्थिति बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:रामगंजमंडी में सरपंच पति पर कॉलेज छात्रा ने दर्ज करवाया छेड़छाड़ का मामला

इस पर विकास अधिकारी ने बताया कि खातो की संख्या गलत होना एवं आधार कार्ड अलग हो जाने से प्रगति नहीं हो पा रही है. बैठक में जिला कलक्टर ओला ने अपनी पंचायत समिति के अधीन आने वाली ग्राम पंचायतो की पंचायतवार जानकारी रखने और अपने अधीनस्थ कार्मिकों से निरीक्षण करवाने के निर्देश दिये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details