डूंगरपुर. नगर परिषद डूंगरपुर के नवनिर्वाचित उपसभापति सुदर्शन जैन ने मंगलवार को नगर परिषद में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. इस अवसर पर उनके कार्यालय का भी उद्घाटन भी किया गया. पदभार ग्रहण और कार्यालय उद्घाटन में जैन का परिवार भी साथ था. डूंगरपुर नगर परिषद में नवनिर्वाचित सभापति अमृत कलासुआ के बाद अब उपसभापति सुदर्शन जैन ने भी मंगलवार को पदभार संभाला है.
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, सभापति अमृतलाल कलासुआ सहित अन्य भाजपा नेताओ की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद उपसभापति के कार्यालय का रिबन काटकर उदघाटन किया गया. इसके बाद प्रथम आराध्य देव गणपति की स्तुति की गई. फिर उपसभापति सुदर्शन जैन ने पदभार संभाला. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी थे. पदभार ग्रहण के दौरान उनकी पत्नी ने भी फूल माला पहनाकर शुभकामना दी.