डूंगरपुर. जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपालसिंह चोहान ने सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियो की साप्ताहिक बैठक ली. बैठक में एडीएम ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए पिछली बजट घोषणाओं के कार्य की प्रगति की समीक्षा की.
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक बैठक में अतिरिक्त जिला क्लेक्टर कृष्णपालसिंह चोहान ने विभागवार मुख्यमंत्री की पिछली बजट घोषणाओं की प्रगति की जानकारी ली और विभागीय अधिकारियो को तय समय पर उन कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री घोषणा के कार्यो को अधिकारी पूरी तरह से गंभीरता से ले और नियमानुसार उन कार्यों को पूरा करवाये.
वहीं, बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए पीने के पानी की स्थिति की जानकारी ली. इस पर अधिकारियों ने कहा कि अभी जिले में जलस्त्रोत में पर्याप्त पानी उपलब्ध है और पेयजल सप्लाई में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी.
पढ़ेंःकोविड-19 टीकाकरण का तृतीय चरण आज से हुआ शुरू, वरिष्ठ नागरिकों का हो रहा है टीकाकरण
इस दौरान बिजली समस्या पर चर्चा करते हुए समस्याग्रस्त क्षेत्रो में ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. इधर बैठक में एडीएम ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए पेंडिंग प्रकरणों को भी जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए. बैठक में सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.