डूंगरपुर.जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय में इन दिनों कार्मिकों की जान को खतरा बना हुआ है. पिछले 10 दिन में मंगलवार को दूसरी बार कार्यालय के छत का प्लास्टर गिरा. गनीमत यह रही कि इस हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था. इस कारण कार्यालय में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन इस कार्यालय की यह स्थिति हो गई कि हादसा कभी भी हो सकता है, जिससे यहां के लोगों में भय का माहौल बना रहता है.
मामले के अनुसार रोजाना की तरह ही जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय के कार्मिक मंगलवार सुबह जब कार्यालय पहुंचे. इसके बाद सभी अपना कामकाज कर रहे थे. तभी अचानक छत के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा टूट कर नीचे आ गया. प्लास्टर नीचे गिरकर सीधे ही एक टेबल और आलमारी पर गिरा. जिससे टेबल, कांच और आलमारी टूट गया. इस दौरान हुए तेज आवाज के कारण सभी कर्मचारी भागकर बाहर निकल गए. घटना के दौरान छत के नीचे कोई नहीं होने से बड़ी घटना होने से टल गई.