राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग - डूंगरपुर में कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

डूंगरपुर में ग्रामिणों ने पंचायत क्षेत्र में हुए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. ग्रामिणों का आरोप है कि सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी ने मिलकर सड़कें और अन्य कार्यों के लिए दो-दो बार भुगतान उठा लिया, लेकिन काम अब तक नहीं किया गया है.

करौली पंचायत,  Karauli Panchayat,  डूंगरपुर ग्रामिणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप,  Dungarpur villagers accused of corruption
करौली पंचायत के भ्रष्टाचार पर मुखर हुए लोग

By

Published : Nov 27, 2019, 6:26 PM IST

डूंगरपुर. जिले की पंचायत समिति बिछीवाड़ा की ग्राम पंचायत करौली के ग्रामीणों ने पंचायत क्षेत्र में हुए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. वहीं, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से मामले की जांच करवाने के साथ ही कार्रवाई की मांग की है.

करौली पंचायत के भ्रष्टाचार पर मुखर हुए लोग

बुधवार को ग्राम पंचायत करौली से करीब 100 से ज्यादा ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया की पंचायत क्षेत्र में ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच ने मिलकर पंचायत क्षेत्र में हुए कार्यो में भारी भ्रष्टाचार किया है. ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत में पिछले 5 साल से कोई विकास कार्य नहीं हुए है. साथ ही लोग मूलभूत सुविधाओं से आज भी महरूम है.

पढ़ेंः डूंगरपुर: बर्ड सेंचुरी पार्क रिंग रोड पर शराबियों ने मचाया उत्पात, हमले में 2 युवक घायल

ग्रामीणों ने बताया कि गांव मे सड़के नहीं बनी है और ना ही पूल बने है. जबकी सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी ने मिलकर सड़के और अन्य कार्यों के लिए दो-दो बार भुगतान उठा लिया गया है. बारिश के दिनों में गांव अन्य क्षेत्रों से अलग-थलग पड़ जाता है. ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्यो के नाम पर हुई गड़बड़ियों की निष्पक्ष जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस सम्बंध में ग्रामीणों ने जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details