डूंगरपुर.जिले में शिक्षकों के सबसे बड़े संगठन शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष ऋषिन चौबीसा को पिछले दिनों एपीओ कर दिया गया. उन्हें डायरेक्ट्रेट बीकानेर के लिए एपीओ किया गया है, जिसमें प्रशासनिक कारण का हवाला दिया गया है. एपीओ के विरोध में जिले के शिक्षक संघ राष्ट्रीय से जुड़े सभी शिक्षकों ने विरोध जताया है.
जिलाध्यक्ष को एपीओ करने के विरोध में सड़क पर उतरे शिक्षक, आदेश वापस लेने की मांग
शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष ऋषिन चौबीसा को एपीओ करने के बाद जिले के शिक्षक विरोध में उतर आए हैं. शिक्षकों ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन करते हुए एपीओ निरस्त करते हुए यथावत रखने की मांग रखी है.
इसी कड़ी में बुधवार को जिले के शिक्षक कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए और धरना-प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया. शिक्षकों ने कहा कि ऋषिन चौबीसा ने हमेशा ही सरकार के साथ शिक्षक हितों और बच्चों के लिए काम किया है. लेकिन राजनीतिक द्वेषता के कारण उन्हें एपीओ किया गया है. इसका शिक्षक संगठन ने निंदा करते हुए एपीओ हुए ऋषिन चौबीसा के आदेश तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग रखी.
वहीं, सरकार की ओर से सकारात्मक कार्रवाई नहीं करने पर शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ओर से प्रदेश स्तर तक बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. धरने के बाद शिक्षक संघ की ओर से मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.