राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: जैन समाज के योगिंद्र गिरी अतिशय क्षेत्र में तोड़फोड़, भगवान के छोटे मंदिरों को तोड़ा - Dungarpur News

डूंगरपुर में सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने जैन समाज के योगिंद्र गिरी अतिशय क्षेत्र में तोड़फोड़ की है. बदमाशों ने भगवान के छोटे मंदिरों को भी तोड़ दिया. घटना को लेकर जैन समाज में जमकर आक्रोश है.

Demolition of Jain temple in Dungarpur, Dungarpur News
भगवान के छोटे मंदिरों को तोड़ा

By

Published : Sep 21, 2021, 10:46 AM IST

डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में जैन समाज के योगिन्द्र गिरी अतिशय क्षेत्र में सोमवार रात को अज्ञात बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की. यहां स्थित भगवान के कई छोटे-बड़े मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया, जिससे भारी नुकसान हुआ है. वहीं, अतिशय क्षेत्र में तोड़फोड़ के विरोध में जैन समाज में जमकर आक्रोश है.

पढ़ें- जयपुर: 22 लाख रुपए के 208 कैरेट के पन्ने के जेम्स लेकर फरार हुए ठग

पुलिस के अनुसार सागवाड़ा नगर में आसपुर रोड पर जैन समाज का प्रमुख योगिन्द्र गिरी अतिशय क्षेत्र है. यहां जैन समाज के कई छोटे-मंदिर हैं. सोमवार रात को बदमाशों ने इन मंदिरों में तोड़फोड़ की है. मार्बल से बने छोटे-छोटे मंदिर, गुम्बद और अन्य निर्माण को नुकसान पंहुचाया है.

मंदिर में तोड़फोड़

मंगलवार सुबह मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालु पहुंचे तो मंदिरों को टूटा-फूटा देखकर आक्रोश जताया. मंदिरों के टूटे मार्बल व अन्य सामग्री इधर-उधर पड़ी हुई थी. वहीं, सूचना के बाद बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग एकत्रित हुए. घटना की सूचना पर सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. जैन समाज ने आक्रोश जताते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. सागवाड़ा पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details