डूंगरपुर.अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के युवाओं ने राष्ट्रपति और रक्षामंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आर्मी भर्ती दौड़ में गैर टीएसपी छात्रों से अलग रखने की मांग रखी है. अनुसूचित क्षेत्र के युवाओं का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को डूंगरपूर जिला मुख्यालय पर पहुंचा और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
डूंगरपुर में टीएसपी युवाओं ने की मांग पढ़ें:Rajasthan Budget: कल भूले, CM ने आज बची बजट घोषणाओं को सदन में पढ़ कंफ्यूजन किया दूर
अनिल कटारा और मोहन कलासुआ ने बताया कि उदयपुर संभाग के जिले टीएसपी क्षेत्र में आते हैं. सेना भर्ती रैली 28 फरवरी तक उदयपुर जिले में आयोजित हो रही है, जिसमें जोधपुर एआरओ के अंतर्गत डूंगरपुर, बांसवाडा, उदयपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, पाली, जैसलमेर, जालौर, बाड़मेर जिले आते हैं. इस भर्ती में नागौर जिले को भी शामिल किया गया है. उदयपुर संभाग पिछड़ा क्षेत्र होने से यहां के युवा गैर अनुसूचित क्षेत्र के युवाओ के साथ फिजिकल स्पर्धा नहीं कर सकेंगे.
पढ़ें:सदन में गूंजा सांभर साल्ट में अतिक्रमण और अवैध कनेक्शनों का मामला, स्पीकर बोले- समस्या का समाधान जरूरी
टीएसपी क्षेत्र के युवाओ ने कहा कि गैर अनुसूचित क्षेत्र के युवाओ को उनके क्षेत्र के युवाओं के साथ ही दौड़ करवाई जाए. उन्होंने कहा कि अनुसूचित क्षेत्र का लाभ गैर अनुसूचित क्षेत्र के लोग उठा रहे हैं. सेना भर्ती ने टीएसपी के युवाओं की अलग से फिजिकल दौड़ होती है तो क्षेत्र के कई युवाओ को इसका फायदा मिलेगा. उन्होंने टीएसपी के युवाओ को तय मापदंडों में छूट देने की मांग रखी है.