डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में 2 दिन पहले उपसरपंच के साथ दबंगों ने मारपीट की थी. मारपीट में उपसरपंच को गंभीर चोटें आईं हैं और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर दोवड़ा थाने में केस दर्ज होने के 2 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित पक्ष आक्रोशित है.
उपसरपंच के साथ मारपीट का आरोपी नहीं हुआ गिरफ्तार पीड़ित पक्ष ने दोवड़ा थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित पक्ष सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचा और एसपी को परिवाद सौंपते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
ये है पूरा मामला
15 फरवरी को समानता मंच के संरक्षक कमलेंद्र सिंह और उसके साथी रामगढ़ के उपसरपंच पवन कलाल का अपहरण कर उसे सुनसान जगह ले गए और वहां पर उसके साथ मारपीट की. चुनावी रंजिश के चलते हुई इस घटना में पवन को गंभीर चोटें आईं हैं और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें- शिक्षक संघ शेखावत ने 8 सूत्रिय मांगो को लेकर कलेक्ट्री पर दिया धरना
इस घटना के बाद पवन के परिजनों ने दोवड़ा थाने में केस दर्ज कराया था, लेकिन 2 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. एसपी को परिवाद सौंपते हुए पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया, कि आरोपी कमलेंद्र सिंह आसपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. साथ ही समानता मंच का पदाधिकारी होने के नाते दोवड़ा थाना पुलिस उसे बचाने का प्रयास कर रही है. पीड़ित पक्ष ने एसपी से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और उनके परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है.