राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए पेंशनर समाज ने मेडिकल रिलीफ सोसायटी में मांगा प्रतिनिधित्व - राजस्थान पेंशनर समाज डूंगरपुर

डूंगरपुर में बुजुर्ग और पेंशनर्स को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए पेंशनर समाज ने मेडिकल रिलीफ सोसायटी में अपना प्रतिनिधित्व मांगा है.

डूंगरपुर न्यूज, rajasthan news, मेडिकल रिलीफ सोसायटी, जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर चौबीसा
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उठी मांग...

By

Published : Jan 31, 2020, 12:04 PM IST

डूंगरपुर.राजस्थान पेंशनर समाज डूंगरपुर का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर चौबीसा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मिले और ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगे उनके सामने रखी है. इसमें बताया है कि पेंशनर समाज पेंशनरों के हितों के लिए काम करने वाला यह संगठन है. जिले के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए अभी बहुत काम की जरूरत है.

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उठी मांग...

जिला अस्पताल सहित सभी अस्पतालों में मेडिकल रिलीफ सोसायटी का गठन किया गया है, जिसमें पेंशनर समाज के एक प्रतिनिधि को भी सम्मिलित किया गया है. जिससे की पेंशनर को इस अनुभव का लाभ मिल सके और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले. इस पर जिला कलेक्टर ने सकारात्मक पहल का भरोसा दिलाया.

पढ़ें:सीकर के नीमकाथाना SP को राहत, प्रसंज्ञान आदेश रद्द

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने जिले में 2 हजार से ज्यादा पेंशनरों के डेटाबेस की पुस्तिकों का विमोचन भी किया. बता दें कि पेंशनरों को कई बार जांच और दवाइयों को लेकर परेशानियां होती है. ऐसे में पेंशनरों को दवाइयों के लिए मरीजों की लाइनों में लगना पड़ता है. उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है और इसी समस्या के समाधान के लिए पेंशनर लंबे समय से मांग भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details