डूंगरपुर. जिले में 77 हजार हैक्टेयर में रबी की फसल की बुवाई पूरी हो चुकी है और अब खाद की डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में किसान खाद के लिए कतारों में लग रहे है. वही डूंगरपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से 65 से ज्यादा लैम्प्स पर खाद का वितरण किया जा रहा है. जहां करीब 4 हजार कट्टों से ज्यादा खाद उपलब्ध है.
सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही किसान खेतो में जुटे हुए है. कृषि विभाग के अनुसार जिले में इस बार 77 हजार हैक्टेयर में रबी की फसलों की बुवाई की गई है. सबसे ज्यादा 49 हजार हैक्टेयर में गेंहू की बुवाई की गई है. जिले में कही पर गेंहू में पहली बार तो कई जगह पर दूसरी बार पिलाई (सिंचाई) की जा रही हैं.
इसके साथ ही फसलों के लिए खाद (उर्वरक) की डिमांड भी शुरू हो गई है. जिले में रबी की फसल के लिए करीब 2 हजार 500 क्विंटल खाद की डिमांड है, जिसमे से करीब 2 हजार क्विंटल खाद क्रय-विक्रय सहकारी समिति और लैम्प्स में उपलब्ध है.