राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: रबी की फसल के बुवाई के बाद खाद की डिमांड बढ़ी, सहाकारी समितियों पर लगी किसानों की कतार - Fertilizer demand increased in Dungarpur

डूंगरपुर में रबी की फसल की बुवाई के बाद अब खाद की डिमांड बढ़ गई है. वहीं डूंगरपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से 65 से ज्यादा लैम्प्स पर खाद की वितरण किया जा रहा है. डूंगरपुर में 77 हजार हैक्टेयर में रबी की फसलों की बुवाई की गई है.

Dungarpur latest news,  Dungarpur Agricultural News
डूंगरपुर में रबी की फसल की बुवाई के बाद अब खाद की डिमांड बढ़ गई है.

By

Published : Dec 25, 2020, 7:35 PM IST

डूंगरपुर. जिले में 77 हजार हैक्टेयर में रबी की फसल की बुवाई पूरी हो चुकी है और अब खाद की डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में किसान खाद के लिए कतारों में लग रहे है. वही डूंगरपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से 65 से ज्यादा लैम्प्स पर खाद का वितरण किया जा रहा है. जहां करीब 4 हजार कट्टों से ज्यादा खाद उपलब्ध है.

डूंगरपुर में रबी की फसल की बुवाई के बाद अब खाद की डिमांड बढ़ गई है.

सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही किसान खेतो में जुटे हुए है. कृषि विभाग के अनुसार जिले में इस बार 77 हजार हैक्टेयर में रबी की फसलों की बुवाई की गई है. सबसे ज्यादा 49 हजार हैक्टेयर में गेंहू की बुवाई की गई है. जिले में कही पर गेंहू में पहली बार तो कई जगह पर दूसरी बार पिलाई (सिंचाई) की जा रही हैं.

इसके साथ ही फसलों के लिए खाद (उर्वरक) की डिमांड भी शुरू हो गई है. जिले में रबी की फसल के लिए करीब 2 हजार 500 क्विंटल खाद की डिमांड है, जिसमे से करीब 2 हजार क्विंटल खाद क्रय-विक्रय सहकारी समिति और लैम्प्स में उपलब्ध है.

क्रय-विक्रय सहकारी समिति डूंगरपुर के सहायक इंचार्ज कमल दवे ने बताया कि क्रय-विक्रय में वर्तमान में 398 बैग यूरिया उपलब्ध है. किसान खाद लेने के लिए पंहुच रहे है. किसानों को आधार कार्ड के जरिये पोस मशीन से खाद का वितरण किया जा रहा है.

पढ़ें-डूंगरपुर: एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ करेंगे बड़ा आंदोलन

जिले में 123 लैम्प्स है, जिसमें से 65 लैम्प्स में खाद का वितरण किया जा रहा है. इसके अलावा डीएपी खाद भी उपलब्ध है, लेकिन इसकी डिमांड बहुत ही कम है. कमल दवे ने बताया कि यूरिया खाद के 45 किलो के एक बैग की कीमत करीब 270 रुपये है. वहीं डीएपी 1200 रुपये प्रति बैग उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि डिमांड के मुताबिक खाद को उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details