राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट से खुलासा

डूंगरपुर के आसपुर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते बेरोजगार और कर्ज में डूबे हुए एक टैक्सी चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने आत्महत्या से पहले लिखे सुसाइड नोट में अपनी पीड़ा को उजागर किया है. बताया जा रहा है कि मृतक अपने परिवार का पेट और गाड़ी की किस्त वाहन का संचालन कर भरता था.

Dungarpur news, डूंगरपुर समाचार
मृतक कांतिलाल ननोमा

By

Published : Jun 7, 2020, 4:24 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर).जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में एक युवक पर लॉकडाउन की ऐसी मार पड़ी कि युवक ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.

लॉकडाउन के चलते एक कर्जदार ने की आत्महत्या

दरअसल, आसपुर थाना क्षेत्र निवासी 26 वर्षीय कांतिलाल ननोमा ने एक पुरानी बोलेरो गाड़ी खरीदी थी, जो किस्त पर थी. इस बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश में लॉकडाउन कर दिया गया, जिससे यातायात व्यवस्था ठप हो गई और कांतिलाल अपने वाहन का संचालन नहीं कर पा रहा था. इसके चलते ना ही वो अपने परिवार का पेट भर पा रहा था और ना ही गाड़ी का किस्त भर पा रहा था, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.

पढ़ें- आसपुर में मलबा ढहने से बड़ा हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन में दो मजदूरों के शव बरामद

बताया जा रहा है कि सात दिन पहले ही वह अपनी पत्नी और दो बच्चों को ससुराल तालोरा गया और वहां पर 2 दिन रहने के बाद बीवी और बच्चों को छोड़कर वापस आसपुर चला आया. रविवार की सुबह जब कांतिलाल के बड़े भाई का बेटा चाय लेकर उसके घर पहुंचा तो देखा कि कांतिलाल फंदे से लटका हुआ था.

सूचना पर आसपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाते हुए आसपुर राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने अपनी आत्महत्या का कारण लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी होना बताया है. फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details