डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के सेरावाड़ा गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 17 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने जमकर आक्रोश जताया और वाहन चालक को पकड़ने की मांग रखी. बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार सेरावाड़ा निवासी 17 वर्षीय संदीप वरहात रविवार सुबह के समय करीब 6 बजे घर के सामने मौजूद होटल पर दूध लेने पैदल निकला था. उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाले नेशनल हाईवे को पार करते समय अज्ञात वाहन संदीप को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया. जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं ढेर हो गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
डूंगरपुर: नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से किशोर की मौत, आरोपी चालक फरार - Dungarpur News
डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के सेरावाड़ा गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 17 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने जमकर आक्रोश जताया और वाहन चालक को पकड़ने की मांग रखी.
पढ़ें:डूंगरपुर: शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग, दर्जनभर कॉलोनियों में बिजली गुल
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी पहुँचाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर चालक की तलाश कर रही है.