राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

4 साल पहले जिस झील में डूबने से पिता की हुई थी मौत, उसी में मिली लापता बेटे की लाश - Body found in lake

पांच दिनों से लापता युवका का गेपसागर झील में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस को युवक की चोरी के मामले में तलाश थी. फिलहाल, युवक के मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. युवक के शव को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

गेपसागर झील में मिला युवक का शव,  Dead body of youth found in Gepsagar lake
गेपसागर झील में मिला युवक का शव

By

Published : Mar 3, 2020, 10:52 AM IST

डूंगरपुर.4 साल पहले जिस झील में डूबने से पिता की मौत हुई थी उसी झील में अब बेटे का शव मिला है. पांच दिनों से लापता युवक का शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. पानी मे औंधे मुंह गिरे युवक के शव को गोताखोर की मदद से बाहर निकाला गया. इसके बाद जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है.

गेपसागर झील में मिला युवक का शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह कुछ लोग गेपसागर रिंग रोड पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों की नजर गेपसागर के पानी में औंधे मुंह डूबे हुए एक युवक पर पड़ी. जिसकी सूचना लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी. वहीं, कोतवाली पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची और गोताखोर को बुलाकर रस्सी के सहारे शव को बाहर निकलवाया.

पढ़ें-परिजन मिन्नत करते रहे लेकिन डॉक्टर बेरहम निकला...4 महीने की बिटिया चल बसी

शव पानी में रहने के कारण गल गया था और बदबू भी आ रही थी. मौके पर मौजूद प्रकाश कनिपा ने मृतक की पहचान अपने भाई रमेश कनिपा के रूप में की और भाई के शव को देखकर फूट-फूट कर रोने लगा. वहीं थोड़ी ही देर में परिवार के अन्य लोग भी आ गए और शव को देख कर रोने लगे.

मृतक के भाई प्रकाश ने बताया कि उसका भाई पिछले 5 दिनों से घर से लापता था, जिसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में भी दी गई थी. प्रकाश ने बताया कि 4 साल पहले उसके पिता चंदूलाल कनिपा की भी गेपसागर झील के पानी में डूबकर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने शव को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-भीलवाड़ा: मुख्य शिक्षाधिकारी और स्कूल शिक्षा परिवार के सदस्यों के बीच कहासुनी, मामला दर्ज

चोरी के मामले में पुलिस कर रही थी तलाश

मृतक रमेश कनिपा को पिछले कुछ दिनों से पुलिस भी ढूंढ रही थी. उसके खिलाफ कोतवाली थाने में न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट था. रमेश वर्ष 2017 में चोरी के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस इसी कारण उसकी तलाश भी कर रही थी. वहीं, परिजन रमेश की मौत को लेकर संदेह जता रहे है. फिलहाल, मौत के कारणों को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details