डूंगरपुर.जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के मालमाथा गांव में एक शख्स का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. बिछीवाड़ा पुलिस के अनुसार मालमाथा गांव निवासी 42 वर्षीय पन्नालाल खोखर का शव पेड़ से लटका होने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां मामले की जानकारी लेते हुए पंचनामा बनवाया. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतरवाया.
पेड़ से लटका मिला युवक का शव परिजनों ने बताया की मंगलवार रात को पन्नालाल और उसका पूरा परिवार खाना खाकर सोया था. बुधवार सुबह जब परिजन उठे तो देखा की पन्नालाल घर में मौजूद नहीं है. जिस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसका शव घर के पास महुए के पेड़ से लटका हुआ मिला.
पढ़ें-8 साल की मासूम से छेड़छाड़ में युवक गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
पुलिस शव को लेकर मालमाथा से बिछीवाड़ा अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टर के नहीं मिलने पर पुलिस और परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए इंतजार किया. लेकिन एक घंटे तक डॉक्टर के नहीं आने पर पुलिस ने मामले की शिकायत एसडीएम से की. जिसके बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल, व्यक्ति के मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नदी में मिला युवक का शव
डूंगरपुर जिले के कुआं थाना क्षेत्र में बेडूआ गांव के पास बुधवार को नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला. शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. घटना की सूचना पर कुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने जेसीबी की सहायता से शव को नदी से बाहर निकलवाया.