आसपुर (डूंगरपुर).जिले के सोम कमला आंबा बांध में रविवार सुबह दो बहनों का शव मिला. इसके बाद रविवार देर शाम तीसरी बहन का भी शव बरामद हुआ. तीनों बहनों की एक साथ मौत के बाद परिजनों में शोक की लहर छा गई है.
पढ़ें-जयपुर: चौमूं में ट्रेलर ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौके पर मौत
जानकारी के अनुसार बांध क्षेत्र में दो युवतियों का शव मिलने के बाद आसपुर और झल्लारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. जहां पर शव की शिनाख्त रायकी निवासी शिवानी और शिल्पा पुत्री खातू पारगी के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों कोसलूंबर की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
वहीं, तीसरी बहन रवीना की तलाश जारी थी. ऐसे में रविवार देर शाम को बांध के गेट नंबर 1 और 2 के बीच तीसरी बहन रवीना का शव मिला. शव को सलूंबर की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को होगा.
गौरतलब है कि होली पर्व के दिन से तीनों लड़कियां घर से लापता हो गई थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट आसपुर थाने में 31 मार्च को दर्ज करवाई गई थी. तीनों लड़कियां आसपुर के राउमावि खेड़ा आसपुर में अध्यनरत थी.