डूंगरपुर.जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के शिशोद गांव में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने पर सनसनी फैल गई. इसके बाद पुलिस ने शव को डूंगरपुर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है.
बहन के घर गए युवक का शव पेड़ से लटका मिला जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है. बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार शिशोद पंचायत के महूवाल फला निवासी कन्हैयालाल दो दिन पहले अपनी बहिन के घर गामडी जाने के लिए घर से निकला था. जिसके बाद युवक घर के लिए वापस नहीं लौटा.
जिस पर परिजनों ने कन्हैयालाल की तलाश शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार मृतक गामड़ी में अपनी बहन के घर पर भी नहीं पहुंचा था और न वापस घर लौटा. जिसके बाद कुछ लोगों ने शनिवार सुबह गांव में ही एक पेड़ शव लटका हुआ देखा. इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए. इस दौरान गांव के लोगों ने शव की पहचान कन्हैयालाल के रूप में की है.
पढ़ें:जयपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना 'ऑनलाइन सट्टे' का दुबई कनेक्शन
सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और घटना का मौका मुआयना किया. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा. इसके बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.