डूंगरपुर.जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में चंद्रवासा गांव में एक युवती का शव कुंए में मिला है. युवती 3 दिन पहले ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी, लेकिन उसके बाद से ही वो लापता चल रही थी और परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. कुंए में युवती का शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए.
बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार चंद्रवासा निवासी प्रेरणा डामोर उम्र 18 साल 12वीं कक्षा में पढ़ाई करती है. 4 फरवरी को वो ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी, लेकिन वो वापस अपने घर नहीं लौटी तो परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था.
3 दिन पहले लापता हुई छात्रा का कुएं म मिला शव रविवार सुबह युवती के पिता लक्ष्मण डामोर खेतों में काम करने के लिए गए थे. उसी दौरान खेतों में स्थित कुंए से बदबू आने लगी तो उसने कुंए में देखा तो उसमें लाश तैर रही थी. इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित गए.
पढ़ें-डूंगरपुर: एडीजी ने एसपी ऑफिस और सदर थाने का किया निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश
घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और शव को कुंए से बाहर निकाला. शव की पहचान प्रेरणा डामोर के रूप में ही की गई. इसके बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.