राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Crime in Dungarpur: 3 बच्चों के सिर से उठा मां का आंचल, मायके वालों ने लगाया पति पर हत्या का आरोप - Dungarpur crime news

डूंगरपुर में 3 बच्चों की मां का शव घर में मिला. वहीं, मायके वालों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

dead body of married woman found in Dungarpur
तीन बच्चों के सिर से उठा मां का आंचल

By

Published : Apr 7, 2023, 2:20 PM IST

डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के गंधवापाल में शुक्रवार को एक विवाहिता घर में मृत मिली. विवाहिता की मौत से 3 बच्चों के सिर से मां का आंचल उठ गया. वहीं, पीहर पक्ष ने विवाहिता के पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतका के पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पति पर हत्या का केस दर्ज: धंबोला थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया कि दिता पुत्र वक्ता रंगोत मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस के अनुसार, रिपोर्ट में बताया है कि उसकी बेटी निरमा की शादी 7 साल पहले सुरेश पुत्र रावजी कटारा मीणा निवासी भादर फला मेतवाला से हुई थी. दोनों को 1 बेटी और 2 बेटे है. खाना खाने के बाद निरमा और उसकी 5 साल की बेटी घर के अंदर सो गए. जबकि, पति सुरेश और 2 बेटे घर के आगे खुले हिस्से में सो गए. सुबह करीब 5 बजे बेटी उठी तो उसने मां मृत हालत में देखा.

पढ़ें :Banswara Murder Case : 5 बच्चों के पिता की पीट-पीटकर हत्या, बहस के बाद हुई थी मारपीट

घटना की जांच कर रही पुलिस :वहीं, घटना के बाद गांव के लोग एकत्रित हो गए. सूचना मिलने पर धंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. धंबोला थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया कि बेटी की मौत की खबर मिलते ही पिता दिता समेत पीहर पक्ष के लोग पहुंचे. पिता दिता रंगोत ने बेटी निरमा की हत्या आरोप उसके पति सुरेश पर लगाया. थानाधिकारी ने कहा कि शव को सीमलवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है. फिलहाल, मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है और पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details