डूंगरपुर. जिले के कुंआ थाना क्षेत्र के अंबाडा गांव में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था मे मिला. बताया जा रहा है कि व्यक्ति घरेलू काम से निकला था. व्यक्ति की मौत के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए. फिलहाल कुंआ अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम को लेकर कार्रवाई चल रही है.
कुआं थानाधिकारी कमलेश कुमार चौधरी ने बताया कि अंबाडा निवासी रविशंकर पुत्र सोमा डामोर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें बताया है कि उसका भाई मणिलाल डामोर उम्र 48 साल घर से काम के लिए निकला था, जो चिखली उदडिया होते हुए घूम कर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान अंबाडा स्थित घर से कुछ ही दूरी पर नानू पुत्र नाथा के घर पर रुका और वहीं बैठ गया और फिर सो गया.