डूंगरपुर.कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरी गांव में ससुराल के सामने ही एक पेड़ से दामाद का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए. वहीं पुलिस भी मौके पर पंहुची और उदयपुर से मृतक के परिजनों के आने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा जाएगा.
जानकारी के अनुसार हीरालाल डामोर (35) निवासी ढेलाणा जिला उदयपुर ने डूंगरपुर के बोरी गांव में एक युवती के साथ नाता किया था. इसके बाद युवक और युवती दोनों ही गुजरात में रहते थे. बीते 3 फरवरी को हीरालाल अपनी पत्नी को उसके पीहर बोरी गांव में रखने के लिए आया. इसके बाद उसे छोड़कर हीरालाल वापस गुजरात जाने का कहकर निकल गया. लेकिन एक दिन बाद ही शुक्रवार सुबह हीरालाल का शव बोरी गांव में ससुराल के ठीक सामने एक नीम के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर लटका हुआ मिला.