डूंगरपुर. नवरात्रि की पंचमी पर बुधवार को नगर परिषद डूंगरपुर की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर बेटियों को मां का स्वरूप मानकर उनकी पूजा अर्चना करते हुए आरती उतारी गई और उपहार देकर सम्मानित किया गया. राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, कांग्रेस नेता असरार अहमद, स्वच्छता के राजस्थान ब्रांड एंबेसडर केके गुप्ता, अभियान से जुड़ी हुई राजश्री गांधी, आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित मौजूद रहे.
इस अवसर पर ताराचंद भगोरा ने देशभर में बेटियों के साथ जिस तरह से घटनाएं हो रही है, उस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बेटियों को संस्कार के साथ ही सुरक्षा की जरूरत है. इसके लिए डूंगरपुर नगर परिषद ने बेहतरीन कार्य किया है, जिसके तहत बेटियों को आत्मरक्षा के लिए जुडो-कराटे का प्रशिक्षण दिया गया है. आज यहां की बेटियां अपनी सुरक्षा करना जानती है.