राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कलेक्टर-एसपी ने साइकिल चलाकर दिया कोरोना जागरूकता का संदेश, 'मैं सतर्क हूं' अभियान के तहत ली सेल्फी - डूंगरपुर साइकिल जागरूकता रैली

प्रदेश में कोरोना का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. इसके लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है. इसी उद्देश्य से डूंगरपुर में रविवार को जिला कलेक्टर और एसपी ने साइकिल रैली निकाली. जिसमें शहर के बच्चे भी शामिल हुए.

कोरोना जागरूकता रैली, डूंगरपुर लेटेस्ट न्यूज, dungarpur latest news, corona awareness rally
साइकिल जागरूकता रैली

By

Published : Jun 28, 2020, 12:02 PM IST

डूंगरपुर.जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के तहत रविवार सुबह साइकिल रैली निकाली गई. जिला कलेक्टर से लेकर एसपी और अन्य अधिकारियों के साथ बच्चे साइकिल लेकर सड़कों पर निकले और कोरोना से बचाव का लोगों को संदेश दिया.

साइकिल चलाकर दिया कोरोना जागरूकता का संदेश

जिला कलेक्ट्रेट से कलेक्टर कानाराम और एसपी जय यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद कलेक्टर ओर एसपी भी साइकिल चलाते हुए रैली में शामिल हो गए. उनके साथ ही एसडीएम सुरेश कुमार खटीक, वन विभाग के अधिकारी, नगर परिषद कार्मिक, पार्षद और पुलिस मित्र ने साइकिल रैली में हिस्सा लिया.

साइकिल जागरूकता रैली

इस दौरान शहर के लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर नियमों की पालना करने का संदेश दिया. रैली में अधिकारियों से लेकर बच्चों तक ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था. साइकिल रैली कलेक्ट्रेट से रवाना होकर, तहसील चौराहा, बादल महल होते हुए बर्ड सेंचुरी पार्क पहुंची, जहां पर 'मैं सतर्क हूं' अभियान के तहत कलेक्टर-एसपी से लेकर अधिकारियों ने मुंह पर मास्क लगाकर मोबाइल से सेल्फी ली और लोगों को जागरूक किया.

यह भी पढ़ें :राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 284 नए कोरोना केस, 11 की मौत, आंकड़ा 16944

इसके बाद बर्ड सेंचुरी पार्क में साइकिल रैली के समापन के साथ कोरोना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम को कलेक्टर कानाराम और एसपी जय यादव ने संबोधित किया. वहीं, आमजन से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने तथा बिना वजह घर से बाहर नहीं जाने की अपील की. कार्यक्रम के अंत में जिला कलेक्टर ने उपस्थित सभी लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details