डूंगरपुर.जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के तहत रविवार सुबह साइकिल रैली निकाली गई. जिला कलेक्टर से लेकर एसपी और अन्य अधिकारियों के साथ बच्चे साइकिल लेकर सड़कों पर निकले और कोरोना से बचाव का लोगों को संदेश दिया.
साइकिल चलाकर दिया कोरोना जागरूकता का संदेश जिला कलेक्ट्रेट से कलेक्टर कानाराम और एसपी जय यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद कलेक्टर ओर एसपी भी साइकिल चलाते हुए रैली में शामिल हो गए. उनके साथ ही एसडीएम सुरेश कुमार खटीक, वन विभाग के अधिकारी, नगर परिषद कार्मिक, पार्षद और पुलिस मित्र ने साइकिल रैली में हिस्सा लिया.
इस दौरान शहर के लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर नियमों की पालना करने का संदेश दिया. रैली में अधिकारियों से लेकर बच्चों तक ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था. साइकिल रैली कलेक्ट्रेट से रवाना होकर, तहसील चौराहा, बादल महल होते हुए बर्ड सेंचुरी पार्क पहुंची, जहां पर 'मैं सतर्क हूं' अभियान के तहत कलेक्टर-एसपी से लेकर अधिकारियों ने मुंह पर मास्क लगाकर मोबाइल से सेल्फी ली और लोगों को जागरूक किया.
यह भी पढ़ें :राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 284 नए कोरोना केस, 11 की मौत, आंकड़ा 16944
इसके बाद बर्ड सेंचुरी पार्क में साइकिल रैली के समापन के साथ कोरोना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम को कलेक्टर कानाराम और एसपी जय यादव ने संबोधित किया. वहीं, आमजन से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने तथा बिना वजह घर से बाहर नहीं जाने की अपील की. कार्यक्रम के अंत में जिला कलेक्टर ने उपस्थित सभी लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई.