डूंगरपुर. जिले के साइबर थाने में शनिवार को एक युवती के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने विदेशी शेयर मार्केट में रुपए डबल करने का झांसा देकर युवती से 6 लाख 10 हजार रुपए से ज्यादा ऐंठ लिए. शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
साइबर थाना सीआई गिरिराज ने बताया कि डूंगरपुर निवासी लक्ष्मीलाल जैन ने साइहर फ्रॉड का मामला दर्ज करवाया है. इसमें बताया कि उनकी बेटी पहले मोतीलाल ओसवाल ब्रोकर में डीमेट खाता खुलवाकर उससे छोटी राशि लगाकर शेयर मार्केट का काम करती थी. 1 सितंबर 2022 को उसे रणविजय सिंह नाम के व्यक्ति ने कॉल किया. रणविजय ने खुद को बेंगलुरु के फोरेक्स ट्रेंड नाम की कंपनी का कर्मचारी बताया था. उसने युवती को खाता खुलवाकर 2 लाख 71 हजार रुपए जमा करवाने के लिए कहा. साथ ही इस रकम से विदेशी शेयर मार्केट में डबल मुनाफा दिलाने का झांसा दिया.
पढ़ें. Cyber Fraud in Rajasthan: हर महीने एटीएम से एक करोड़ से ज्यादा निकलवाते थे बदमाश
फर्जी स्क्रीनशॉट भेजकर देता रहा धोखा : ठगों ने इसके बदले 10 पर्सेंट सर्विस चार्ज लेने की बात कही. इस पर युवती ने उनकी बातों पर विश्वास कर लिया और ठगों के बताए अकाउंट नंबर पर ऑनलाइन कुल 7 बार में 2 लाख 73 हजार रुपए भेज दिए. इसके बाद ठग ने इस राशि को विदेशी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की बात कही. 1 अक्टूबर 2022 को ठगों ने स्क्रीनशॉट भेजकर बताया कि इंवेस्ट की गई राशि में मुनाफा जोड़ कर अब तक 6 लाख 90 हजार रुपए हुआ है. इसका जल्द ही भुगतान किया जाएगा.
दोबारा 3.37 लाख जमा करवाए :इसके बाद ठगों ने सर्विस चार्ज के नाम पर 69 हजार रुपए और जीएसटी राशि के 2 लाख 68 हजार 848 रुपए मिलाकर कुल 3 लाख 37 हजार 848 रुपए और जमा करवाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि ये राशि जमा करने के बाद ही मूल राशि के साथ मुनाफा का भुगतान किया जाएगा. इस पर युवती ने फिर से उनके बताए खाते में 5 बार में कुल 3 लाख 37 हजार 848 रुपए रुपए जमा करवाए. इसके बाद भी ठग जमा करवाई गई मूल राशि और मुनाफा देने के लिए बार-बार टालते रहे. ठगों ने अंतिम बार 12 दिसंबर 2022 को भुगतान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब राशि भी नहीं लौटा रहे और न ही कोई जवाब दे रहे हैं. ठगों ने कुल 6 लाख 10 हजार 848 रुपए की राशि गबन कर लिया.
साइबर थाना सीआई गिरिराज ने बताया कि मामले में पीड़ित की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीआई ने लोगों से इस तरह के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से बचने की अपील की है. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें. साथ ही किसी को भी अपने खाते की बैंक डिटेल, ओटीपी या अन्य जरूरी जानकारी भी शेयर नहीं करें. इससे ऑनलाइन ठगी से बचा जा सकता है.