राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण डूंगरपुर के दो गांवों में लगा कर्फ्यू - डूंगरपुर में कनोडिया गांव

डूंगरपुर में बुधवार रात मुंबई से आए दो प्रवासियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 हो गई है. हालांकि, इसमें से 6 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, जिला प्रशासन ने नए मरीजों के गांवों (कनोडिया और करमात फला गांव) में कर्फ्यू लगा दिया है.

Covid-19 in Dungarpur, डूंगरपुर न्यूज़
डूंगरपुर के कनोडिया और करमात फला गांव में लगा कर्फ्यू

By

Published : May 14, 2020, 3:26 PM IST

डूंगरपुर. जिले में प्रवासियों के आने के बाद से कोरोना पोजिटिव की संख्या बढ़ने लगी है. बुधवार रात जिले के साबला उपखंड क्षेत्र के कनोडिया और करमात फला गांव में मुंबई से आए दो युवकों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन हरकत में आ गया है. जिला कलेक्टर कानाराम ने साबला थाना क्षेत्र के इन दोनों गांवों (करमात फला और कनोडिया गांव) में कर्फ्यू लगा दिया है.

डूंगरपुर के कनोडिया और करमात फला गांव में लगा कर्फ्यू

कर्फ्यू लगने के साथ ही गांवों की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस के जवान क्षेत्र में पूरी निगरानी रख रहे हैं और कर्फ्यू की पालना करवाई जा रही है. कर्फ्यू के कारण गांव में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है.

पढ़ें:Special : गरीब, बेसहारा और जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही जयपुर की जनता रसोई

वहीं, दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को देर रात जिला कोविड अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया है. साथ ही दोनों के गांवों में स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमों ने मोर्चा संभाला है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर सर्वे का काम शुरू कर दिया है. बाहर से आए हुए लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा दोनों ही गांवों में पंचायत की ओर से सैनिटाइजेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है.

डूंगरपुर के गांवों में पंचायत की ओर से सैनिटाइजेशन का काम जारी

गौरतलब है कि बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मिले दोनों युवक कुछ दिन पहले ही मुंबई से आए थे. एक युवक को वागदरी क्वारेंटीन सेंटर और दूसरे को रीछा क्वॉरेंटीन सेंटर में भर्ती किया गया था. इसी के साथ डूंगरपुर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 हो गई है. लेकिन, इसमें से 6 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details