डूंगरपुर.गुजराती मान्यता के अनुसार श्रावण मास की शुरुआत होते ही कावड़यात्रा का दौर भी शुरू हो गया है. जिले के पवित्र त्रिवेणी संगम बेणेश्वरधाम पर कावड़ियों की भीड़ लग रही है और चारों तरफ भगवान शिव के जयकारे गूंज रहे है.
बेणेश्वरधाम में श्रावण महीने शुरू होते ही कावड़ यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है. कावड़ यात्री कई किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए बेणेश्वरधाम तक पंहुच रहे हैं. बता दें कि यहां भगवान शिव, राधा-कृष्ण मंदिर और ब्रम्हा जी मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की जा रही है. इसके बाद सोम, माही व जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम से पवित्र जल अपने कावड़ो में भरकर हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं.