राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेणेश्वर त्रिवेणी संगम पर कावड़ियों की भीड़...चारों तरफ गूंज रहे भगवान शिव के जयकारे

श्रावण मास की शुरुआत होते ही कावड़यात्रा का दौर भी शुरू हो गया है. डूंगरपुर जिले के पवित्र त्रिवेणी संगम बेणेश्वरधाम पर कावड़ियों की भीड़ लग रही है और चारों तरफ भगवान शिव के जयकारे गूंज रहे है.

बेणेश्वर त्रिवेणी संगम पर कावड़ियों की भीड़

By

Published : Aug 4, 2019, 11:49 AM IST

डूंगरपुर.गुजराती मान्यता के अनुसार श्रावण मास की शुरुआत होते ही कावड़यात्रा का दौर भी शुरू हो गया है. जिले के पवित्र त्रिवेणी संगम बेणेश्वरधाम पर कावड़ियों की भीड़ लग रही है और चारों तरफ भगवान शिव के जयकारे गूंज रहे है.

बेणेश्वर त्रिवेणी संगम पर कावड़ियों की भीड़


बेणेश्वरधाम में श्रावण महीने शुरू होते ही कावड़ यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है. कावड़ यात्री कई किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए बेणेश्वरधाम तक पंहुच रहे हैं. बता दें कि यहां भगवान शिव, राधा-कृष्ण मंदिर और ब्रम्हा जी मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की जा रही है. इसके बाद सोम, माही व जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम से पवित्र जल अपने कावड़ो में भरकर हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं.

पढ़ें - अलवर : बदमाशों के हौसले बुलंद...एक दिन में तीन लूट की घटनाओं को दिया अंजाम

बेणेश्वर धाम पंहुच मार्ग पर कावड़ियों की भीड़ दिख रही है और पूरा मार्ग जयकारों से गूंज रहा है. सुबह से देर शाम तक कावड़ियों के आने और पवित्र जल लेकर जाने का क्रम बना हुआ है. बता दें कि बेणेश्वर धाम में श्रावण मास के एक माह तक कावड़ यात्रा का दौर चलेगा और वहां स्थित शिव मन्दिर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details