डूंगरपुर.लॉकडाउन 3.0 के तहत राज्य सरकार ने प्रदेश में शराब की दुकानें खोलने के आदेश दिए है. इसी के तहत डूंगरपुर में भी दोपहर तक शराब की दुकानें शुरू हो सकी. जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि डूंगरपुर में अंग्रेजी शराब की कुल 10 दुकानें है, जिसमे से डूंगरपुर में 6 में से सभी दुकानों की लोकेशन आवंटित होकर लाइसेंस जारी कर दिए है.
वहीं सागवाड़ा में अंग्रेजी शराब की 4 दुकानों में से अब तक केवल एक दुकान की लोकेशन ही फाइनल हुई है. शेष 3 दुकानों की प्रक्रिया नहीं हुई है. इसके अलावा जिले में देशी शराब के 28 ग्रुप की 40 दुकानों में से अब तक केवल 2 दुकानें ही शुरू हो सकी है. सागवाड़ा और पारडा वगेरी में देशी शराब की दुकान शुरू हो गई है. वहीं अन्य 38 दुकानदारों ने अब तक दुकान की राशि जमा नहीं करवाई है.