राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : दुकान से दिनदहाड़े रुपयों से भरा बैग पार, बढ़ती घटनाओं से व्यापारियों में रोष

डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के पूंजपुर गांव में मंगलवार दोपहर को एक दुकान से दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है. बदमाश यहां एक दुकान से बैग चुरा ले गए. जिसमें रखे रुपए निकालकर उन्होंने बैग को रास्ते में फेंक दिया. बाद में किसी अन्य व्यक्ति को रास्ते में बैग मिलने के बाद व्यापारी को इस घटना का पता चल पाया.

आसपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक दुकान से रुपयों से भरा बैग पार

By

Published : Jun 18, 2019, 9:36 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर). आसपुर थाना क्षेत्र के पूंजपुर गांव में मंगलवार दोपहर में एक दुकान से बदमाश बैग चुरा ले गए. इस बैग में करीब 30-35 हजार रुपए रखे थे. जो चोरों ने निकाल लिए. गौरतलब है कि बीते 6 माह से गांव में दुकानों पर दिनदहाड़े चोरी की वारदात बढ़ने से व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है. इतना ही नहीं पलभर में दुकान सुनी छोड़ते ही बदमाश मौके का फायदा उठा रहे हैं.

आसपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक दुकान से रुपयों से भरा बैग पार

जानकारी के अनुसार गांव के चेतनलाल पुत्र रखबचन्द शाह की बर्तन व सैनेट्री की दुकान है. मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे चेतनलाल दुकान के ऊपरी भाग पर बने गोदाम से कुछ सामान लेने गए थे. इसी बीच बदमाशों ने केबिन के अंदर पड़ा बैग पार कर लिया व बड़लिया के निकट बैग से नकदी निकाल कर बैग सड़क किनारे पटक गए.

बड़लिया निवासी एक व्यक्ति की नजर उक्त बैग पर पड़ी. जिसे खोलकर देखा तो उसमें चेक बुक, आधार कार्ड सहित कई डॉक्यूमेंट थे. इस आधार पर वह बैग लेकर पूंजपुर में पीड़ित व्यापारी के भांजे रितेश जैन के पास जाकर उसने बैग सुपुर्द किया.

पीड़ित व्यापारी को बैग चोरी की जानकारी भी भांजे द्वारा बैग के बारे में पूछने पर चली. घटना को लेकर मंगलवार शाम तक थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था. गांव में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को लेकर व्यापारियों व लोगों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details